फिजाँ का रंग गहरा हो गया है
मुहब्बत में कई बातें ज़रूरी हैं मगर
इक दर्द था जो दिल को लुभाता ही रह गया
हाथ में ख़ून लगा खंज़र है
वही दुनिया को सम्हाले हुये हैं
सुनो तुम ए ! सुनो नादान लड़की !